एक अच्छे सुकून भरे और अपने गांव शहर में ही रोजगार की चाहत किसे नहीं होती। आज हम आपके लिए ऐसी ही जानकारी लेकर आये हैं। Bank Mitra की नौकरी आपके लिए बेहतरीन अवसर है।
इसमें प्रधानमंत्री जन-धन योजना से जुड़कर यानी Bank Mitra बनकर आप पैसा कमा सकते हैं। बैंक मित्र यानी बैंकिंग कॉरस्पॉन्डेंट वे लोग होते हैं, जिन्हें प्रधानमंत्री जन-धन योजना के अंतर्गत बैंकिंग सुविधाएं उपलब्ध करवाने का ज़िम्मा दिया गया है।
Bank Mitra के काम
Bank Mitra का मुख्य काम प्रधानमंत्री जन-धन योजना के तहत बचत और दूसरी सुविधाओं के बारे में लोगों को शिक्षित करना और जागरूकता फैलाना है। साथ ही सेविंग्स और लोन से संबंधित बातों के बारे में जानकारी और सलाह देना। ग्राहकों की पहचान करना। प्राथमिक जानकारी, आंकड़े इकट्ठा करना, फॉर्म को संभालकर रखना।
लोगों द्वारा दी गई जानकारी को चेक करना। खातेदार द्वारा दी गई राशि को संभालकर जमा करवाना। आवेदन और खातों से संबंधित फॉर्म भरना। राशि का समय पर भुगतान और जमा करने का कार्य करना।
किसी की तरफ़ से आया हुआ पैसा सही हाथों तक पहुंचाना और उसकी रसीद बनाने का काम करना। खातों और अन्य सुविधाओं से संबंधित जानकारी उपलब्ध करवाना।
दसवीं तक पास होने के साथ-साथ कंप्यूटर की बेसिक नॉलेज हो, तो कोई भी वयस्क बैंक मित्र बन सकता है। इसके अलावा रिटायर्ड हो चुके बैंक कर्मचारी, शिक्षक, बैंक व सैनिक भी इसे रोज़गार के रूप में अपना सकते हैं।
साथ ही केमिस्ट शॉप, किराना शॉप, पेट्रोल पंप, स्वयं सहायता समूह, पीसीओ, कॉमन सर्विस सेंटर आदि भी बैंक मित्र के रूप में काम कर सकते हैं।
Bank Mitra registration ke liye Document
Bank Mitra बनने के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें उसकी क्रमवार जानकारी ध्यान से पढ़ें।
अभ्यर्थी / आवेदक का फोटो (स्कैन कॉपी 25 से 50 केबी)
पहचान का प्रमाण और पते का प्रमाण (आधार कार्ड, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट आदि, मूल स्कैन किए गए दस्तावेज़ की प्रतिलिपि, आकार 50 से 100 केबी)
Bank Mitra स्थान की अंदर और बाहर की तस्वीर, स्थान के नाम के साथ फोटो (फोटो का आकार 50 से 100 KB)
सेविंग अकाउंट बैंक कैंसिल चेक (मूल स्कैन की गई डॉक्यूमेंट कॉपी, 50 से 100 KB)
उच्च योग्यता दस्तावेज़ (मूल स्कैन की गई दस्तावेज़ प्रति, 50 से 100 KB)
प्रमाणीकरण (मूल स्कैन की गई दस्तावेज़ प्रति, 50 से 100 KB)
पैन कार्ड (मूल स्कैन किए गए दस्तावेज़ की प्रतिलिपि, आकार 50 से 100 केबी)
अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) (यदि कहीं भी काम किया गया हो, मूल स्कैन किए गए डॉक्यूमेंट कॉपी की आवश्यकता,50 से 100 केबी)
Bank Mitra registration Prakiriya
इसके बाद आपको http://bankmitra.csccloud.in/registration/User.php की साइट पे जाना है और आपको निम्न लिखित प्रक्रिया करनी होगी।
- VLE पंजीकरण पर क्लिक करें।
- लॉगिन करने के लिए CSC आईडी और पासवर्ड दर्ज करें।
- नए उपयोगकर्ता का चयन करें।
- प्रारंभिक विवरण फॉर्म आपके विवरण के साथ स्वत: भरा हुआ है।
- व्यक्तिगत विवरण जैसे नाम, लिंग, वैवाहिक स्थिति आदि दर्ज करें।
- बीसी केंद्र विवरण दर्ज करें – राज्य, जिला, उप जिला, गांव, पिनकोड, अक्षांश, देशांतर, आदि।
- निकटतम बैंक विवरण दर्ज करें – निकटतम बैंक का नाम, शाखा, IFSC कोड, आदि
- आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें और दर्ज करें – पहचान का प्रमाण (पीओआई), पते का प्रमाण (पीओए), उच्चतम शैक्षिक योग्यता की प्रतिलिपि, पैन कार्ड, आदि।
- हार्डवेयर विवरण दर्ज करें: कंप्यूटर प्रकार, कनेक्टिविटी प्रकार, नेटवर्क सेवा प्रदाता, फिंगरप्रिंट डिवाइस विवरण, आदि
- अन्य विवरण दर्ज करें जैसे बीसी परिसर का प्रकार, जनशक्ति उपलब्धता, रोजगार की स्थिति, आदि।
- जमा करने से पहले सभी विवरणों की समीक्षा करें
सफलता पूर्वक भरने के बाद , 11 अंकों की पंजीकरण संख्या आगे की प्रक्रिया के लिए संदर्भ के रूप में दिखाई देगी।जिला प्रबंधक प्रदान की गई जानकारी के सत्यापन के लिए बीसी केंद्र का दौरा करेंगे।सत्यापित होने के बाद आपको बैंक-मित्र का कार्य करने के लिये मिल जायेगा।
Common service center के साथ जुड़े हुए बैंको के नाम निम्नलिखित हैं ।
सार्वजनिक क्षेत्र
- पंजाब नेशनल बैंक
- स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
- बैंक ऑफ इंडिया
- इलाहाबाद बैंक
- ओरियंटल बैंक ऑफ कॉमर्स
- यूको बैंक
- सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया
क्षेत्रीय ग्रामीण
- बड़ौदा गुजरात ,
- ग्रामीण बैंक बड़ौदा राजस्थान
- क्षत्रिय ग्रामीण
- बैंक बड़ौदा,
- उत्तर प्रदेश ग्रामीण
- पूर्वांचल ग्रामीण बैंक राजस्थान
- मरुधरा ग्रामीण बैंकसरवा यूपी,
निजी क्षेत्र - कैथोलिक सीरियन बैंक,
- इंडियन बैंक लिमिटेड
अगर आपको Common service center and VLE के बारे में जानने के लिये नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें।