Common Service Center Kya Hota hai
आप Common Service Center खोल कर आप अपने जिले अपने लिये रोजगार का अवसर तैयार कर सकते।
CSC Center का फुल फॉर्म Common Service Center होता है।
Common Service Center
CSC केंद्र वह है जिस जगह पर लोगो बहुत सारी सरकारी सुबिधा आसानी से प्रदान करी जाती हैं।
जैसे कि :-
- खाता खोलना
- नकद निकासी
- जमा
- मनी ट्रांसफर
- फंड ट्रांसफर
नई बीमा योजनाओं का पंजीकरण
- पासपोर्ट
- पैन कार्ड
- आधार कार्ड
- बिल पेमेंट
- रिचार्ज
- किसी भी प्रकार के बीमा
- जन्म और मृत्य प्रमाण पत्र
How does work Common Service Centre/ कैसे काम करती है?
Common service centre संस्था के तरफ से हर गाँव और शहर में एक VLE होता है जिसके माध्यम से सभी सरकारी सेवाओ को ग्रामीण या शहरों तक पहुचाया जाता है।
What is VLE? VLE क्या है?
VLE का पूरा नाम Village Level Entrepreneurship होता है ये एक Centre का संचालक होता जो गाँव और शहर में सेवाओ के प्रदान करता है।
How do I become Village Level Entrepreneurship? / VLE कैसे बने?
योग्यता
Common Service Center में Village Level Entrepreneurship होने के लिए निम्न योग्यता का होना आवश्यक है।
- 18 वर्ष से ज्यादा का उम्र होना चाहिए।
- एक वैध आधार कार्ड होना चाहिए।
- बैंक अकाउंट होना चाहिए।
- पैन कार्ड होना चाहिए।
- किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10th पास होना चाहिए।
- कंप्यूटर शैक्षिक योग्यता में कंप्यूटर की बेसिक ज्ञान होना चाहिए। आप के center का अन्दर और बाहर दोनों की photo होना चाहिए।
What is the registration fee for CSC Centre?
CSC यानि common service centre के registration के लिए किसी भी प्रकार का कोई शुल्क नहीं लगता है। ये बिल्कुल मुफ्त होता है
CSC पंजीकरण के लिए कुछ जरुरी उपकरण
- कम से कम 2 कंप्यूटर जिसमे 500 GB हार्ड डिस्क तथा 1 GB RAM होना चाहिए।
- CD/DVD ड्राइव।
- लाइसेंस युक्त Windows Operating system होना चाहिए।
- 4 घंटे का बैटरी बैकअप हों चाहिए।
- प्रिंटर /कलर और Black & White होना चाहिए।
- स्कैनर।
- Web camera तथा डिजिटल कैमरा होना चाहिए।
- इन्टरनेट इस्तेमाल करने के लिए कम से कम 128 KBPS का इन्टरनेट स्पीड होना चाहिए।
- पेन ड्राइव होना चाहिए।
अगर आप के पास ये सभी उपकरण है तो आप Common Service Center के अप्लाई कर सकते।
पंजीकरण के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
Register
नोट :-पंजीकरण केवल उन्हीं होगा जिनके पास या तो Telecentre Entrepreneur Course (TEC) Certificate है या SHG या RDD जैसी विशिष्ट योजनाओं के तहत पंजीकरण कर रहे हैं।
Telecentre Entrepreneur Course (TEC) Certificate के लिए मेरी नेक्स्ट पोस्ट पर जाने के नीचे क्लिक करें।
क्लिक करें